लुइस सुआरेज़ ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से लिया संन्यास, पराग्वे के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच   

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मोंटेवीडियो (उरुग्वे)। उरुग्वे के अनुभवी स्ट्राइकर लुइस सुआरेज़ ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की है। लिवरपूल और बार्सिलोना की तरफ से खेल चुके इस 37 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने देश की तरफ से 142 मैच में 69 गोल किए जो उरुग्वे की तरफ से रिकॉर्ड है। वह अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच शुक्रवार को पराग्वे के खिलाफ खेलेंगे। 

सुआरेज़ ने सोमवार को सेंटेनारियो स्टेडियम में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह कहते हुए दुख हो रहा है, लेकिन शुक्रवार को होने वाला मैच मेरा अपने देश की तरफ से आखिरी मैच होगा। उरुग्वे उस दिन विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में पराग्वे की मेजबानी करेगा।

सुआरेज़ ने 2007 में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में पदार्पण किया था। उन्होंने उरुग्वे की तरफ से चार विश्व कप और पांच कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में भाग लिया। वह क्लब स्तर पर खेलते रहेंगे। सुआरेज़ अभी इंटर मियामी क्लब से जुड़े हुए हैं।

ये भी पढे़ं : लखनऊ: मोहन बागान ने मारी बाजी, Chief Minister कप-2024 किया अपने नाम...सात दशकों बाद फुटबॉल की धमाकेदार वापसी

संबंधित समाचार