Kanpur: साबरमती हादसा स्थल से कुछ दूरी पर गिरा ट्रक...हादसे को लेकर हो रही तरह-तरह की चर्चाएं

साबरमती हादसा स्थल से कुछ दूरी पर गिरा ट्रक

Kanpur: साबरमती हादसा स्थल से कुछ दूरी पर गिरा ट्रक...हादसे को लेकर हो रही तरह-तरह की चर्चाएं

कानपुर, अमृत विचार। पनकी थानाक्षेत्र में गोविंदपुरी और भीमसेन के बीच में झांसी रूट के अप लाइन पर साबरमती एक्सप्रेस के 22 कोच डिरेल हो गई थी। इसमें हादसा या साजिश को लेकर आशंका जताई जा रही थी। इस घटना में 1 यात्री घायल हो गया था। एक्सप्रेस की घटना के कारण दिल्ली तक हड़कंप मच गया था। जिसको लेकर कई एजेंसियां और रेलवे की टीमें जांच कर रही थी। इस घटना की जांच भी पूरी ही नहीं हुई थी कि घटनास्थल से 50 मीटर की दूरी पर हुआ जिससे रेलवे और पुलिस के अफसरों में हड़कंप मच गया। इस हादसे को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होनी लगी। 

अंधेरे के कारण हुई काफी परेशानी 

हादसे की सूचना जैसे ही रेलवे और पुलिस के आलाधिकारियों को हुई तो अफरातफरी मच गई। कानपुर से लखनऊ और दिल्ली तक झांसी रूट ठप होने के कारण फोन घनघनाने लगे। जैसे तैसे लोग गुजैनी पुल पर पहुंचे। जहां इंडस्ट्रियल क्षेत्र के भीतर से होते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान अंधेरे के कारण रेलवे और पुलिस के अफसरों और कर्मचारियों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

शुक्रवार को घटनास्थल पर बयान दर्ज करेगी पुलिस

गुरुवार देर शाम हुए हादसे के बाद शुक्रवार को पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण करेगी। साथ ही आसपास के लोगों के बयान दर्ज करेगी। हादसा किन परिस्थितियों में हुआ इसकी गहनता से जांच की जाएगी। इसको लेकर डीसीपी पश्चिम ने निर्देश दिए हैं। पनकी पुलिस एक बार सुबह पुल से लेकर रेलवे ट्रैक तक जांच करेगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur Nagar Nigam में कार्यकारिणी की बैठक...ये प्रस्ताव हुए पास, इनको चुना गया उप सभापति