रामपुर: सिविल लाइन क्षेत्र में हुए हादसे में सीआईएसएफ के जवान की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पांच साल में ही उजड़ गया पत्नी की मांग का सिंदूर

बिलासपुर, अमृतविचार। सिविल लाइन क्षेत्र में  शुक्रवार देर रात को हुए हादसे में सीआईएसएफ के जवान की मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जवान के घर पर ढांढस बंधाने वालों का तांता लगा हुआ है।

सर्किल के खजुरिया थाना क्षेत्र के गांव अहरो निवासी हरप्रसाद खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनके तीन पुत्र हैं, जिनमें दो पुत्र सीआईएसएफ के जवान हैं। पिता के मुताबिक मुकेशपाल नोएडा शहर में ड्यूटी पर तैनात है। सुरेशपाल दूसरे स्थान पर तैनात है। इसके अलावा तीसरा पुत्र मनोजपाल मंडी में सब्जी विक्रेता का कार्य कर पिता का हाथ बंटाता है। परिजनों के अनुसार मुकेशपाल की पत्नी गर्भवती हैं। उसका रूटीन चेकअप भी चल रहा है। शुक्रवार रात मुकेशपाल ड्यूटी से छुट्टी लेकर वापस घर आ रहा था। ताकि गर्भवती पत्नी को चिकित्सक के पास ले जाया जाए। घर आते समय पनवड़िया के पास रास्ते में अचानक किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मुकेशपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय नागरिको और पुलिस कर्मियों ने उन्हें इलाज के लिए लेकर जाने का प्रयास किया। मगर उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उधर, जवान की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि मृतक जवान का विवाह पांच साल पहले हुआ था। उसकी तीन वर्षीय पुत्री अदिति है, जबकि दूसरी संतान आने वाली है। वह गर्भवती पत्नी के रूटीन चेकअप के लिए छुट्टी लेकर नोएडा शहर से वापस आ रहा था। उधर, जवान के घर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है।

संबंधित समाचार