लखीमपुर खीरी: प्रसव के बाद नवजात की मौत; परिजनों ने लगाया डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

निघासन (लखीमपुर खीरी), अमृत विचार। निघासन कस्बे के सम्राट हॉस्पिटल में शनिवार को प्रसव के कुछ देर बाद ही नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने प्रसव के दौरान लापरवाही का आरोप लगाकर कोतवाली में तहरीर दी। इस पर पुलिस ने नवजात का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना सिंगाही के गांव सिंगहा कलां निवासी शिवकुमारी पत्नी चमन कुमार का शनिवार अलसुबह प्रसव पीड़ा होने लगी। इस पर परिजन शिवकुमारी को डिलीवरी के लिए सुबह पांच बजे निघासन कस्बा स्थित सम्राट हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। चमन कुमार के मुताबिक अस्पताल में मौजूद जेएनएम ने छोटा ऑपरेशन कर प्रसव कराया, जिसके कुछ देर बाद ही शिशु की मौत हो गई। 

शिशु की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। शिव कुमारी की सास फूल कुमारी ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए निघासन पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिशु के मौत की वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेजा है।

अधीक्षक बोले, प्रार्थना पत्र मिलने पर ही करेगें कार्रवाई

सीएचसी क्षेत्र में संचालित अस्पतालों में एमबीबीएस डॉक्टर से लेकर प्रशिक्षित स्टाफ है कि नहीं, इसकी समय समय पर जांच करने की जिम्मेदारी संबंधित अधीक्षकों की हैं। मगर, इनके निरीक्षण न करने से जच्चा बच्चा मौत का शिकार बन रहे हैं। 

शनिवार का सम्राट हॉस्पिटल में नवजात की मौत होने के मामले में सीएचसी निघासन प्रभारी डॉ. पीके रावत का कहना है कि हमको किसी ने सूचना नहीं दी है। पीड़ित के लिखित में शिकायती पत्र देने पर ही जांच कर कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें- बाराबंकी: 227 टीमें घर-घर खोजेंगी क्षय रोगी, जिले में इतने दिनों तक चलेगा अभियान...

 

संबंधित समाचार