अमरोहा: पति कर रहा था दूसरी शादी, पत्नी ने रुकवाई, तीन बच्चों को लेकर पहुंची थाने, घंटों चला ड्रामा, जानिए पूरा मामला
अमरोहा, अमृत विचार। दिल्ली से बच्चों को लेकर आई महिला ने मौक पर पहुंचकर पति की दूसरी शादी रुकवा दी। कई घंटे तक हंगामा चलता रहा। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
डिडौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक दिल्ली के सीलमपुर में सिलाई के कारखाने में काम करता था। यहां नौ साल पहले युवक का प्रेम प्रसंग सीलमपुर की रहने वाली युवती से हो गया था। इसके बाद दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते निकाह कर लिया। दोनों के तीन बच्चे भी हैं।
युवक तीन माह पहले अपने घर जाने की बात कहकर गांव आ गया। इस बीच उसकी पत्नी को पता चला कि पति गजरौला क्षेत्र के गांव की युवती से शादी कर रहा है। इसके बाद महिला अपने परिजनों और तीनों बच्चों को साथ लेकर डिडौली थाने पहुंच गई। यहां घंटों तक हंगामा हुआ। महिला ने पति की दूसरी शादी रुकवाने के लिए पुलिस को तहरीर दी।
यह भी पढ़ें- Chitrakoot: दहेज हत्या में दोषी सिपाही को 20 वर्ष का सश्रम कारावास