कानपुर में गंदे पानी से विक्रेता धो रहा सब्जी: VIDEO सोशल मीडिया में वायरल, पुलिस ने कही ये बात

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। अगर आप भी ठेले से सब्जी खरीदकर खाते है तो हो सावधान हो जाइए। कानपुर के चौबेपुर बेला रोड इलाके में सड़क किनारे भरे गंदे पानी में सब्जी धो रहा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

वायरल वीडियो में चौबेपुर निवासी नौशाद नामक व्यक्ति सड़क किनारे भरे गंदे पानी मे सब्जी धोते हुए नज़र आ रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि सब्जी विक्रेता नौशाद का ठेला पलट गया था, जिससे ठेले पर रखी भिंडी जमीन पर गिर गई। वह उठाकर कर ठेले में रख रहा था। इसी दौरान किसी ने नौशाद की फोटो खींच कर वायरल कर दिया।

ये भी पढ़ें- Avanish Dixit: अवनीश की जमानत याचिका पर सुनवाई, बचाव पक्ष ने पत्नी की तबियत खराब होने का दिया हवाला

संबंधित समाचार