गुजरात: भुज-अहमदाबाद वंदे मेट्रो का नाम बदलकर नमो भारत रैपिड रेल किया गया

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

भुज। रेल मंत्रालय ने सोमवार को ‘भुज-अहमदाबाद वंदे मेट्रो’ का नाम बदलकर ‘नमो भारत रैपिड’ रेल कर दिया है। एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। यह घोषणा इस सेवा के उद्घाटन से कुछ घंटे पहले की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम सवा चार बजे भुज रेलवे स्टेशन से इस सेवा को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाएंगे। मोदी अहमदाबाद में मौजूद रहेंगे।

रैपिड रेल का उद्देश्य 'इंटरसिटी कनेक्टिविटी' को बढ़ाना है। यह भुज से अहमदाबाद तक 359 किलोमीटर की दूरी 5:45 घंटे में तय करेगी। इस दौरान ट्रेन नौ स्टेशनों पर रुकेगी। आम लोगों के लिए यह सेवा 17 सितंबर को अहमदाबाद से शुरू होगी। कुल यात्रा का किराया 455 रुपये होगा। 

रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मंत्रालय ने वंदे मेट्रो का नाम बदलकर नमो भारत रैपिड रेल करने का फैसला किया है।’’ रेल मंत्रालय के अनुसार, जहां अन्य मेट्रो ट्रेन केवल छोटी दूरी तय करती हैं, वहीं नमो भारत ट्रेन अहमदाबाद को उसके आसपास के शहरों से जोड़ेगी। इसमें 12 कोच हैं और 1,150 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है। रैपिड रेल में कई नई सुविधाएं हैं।  

यह भी पढ़ें:-संभल में भीषण हादसा: सड़क किनारे बैठे लोगों को बोलेरो पिकअप ने रौंदा, चार की मौत, पांच घायल

संबंधित समाचार