पेंशन न मिलने के कारण, मैं गंगा जी में जल समाधि लेने जा रहा हूं..., सेवानिवृत्त शिक्षक सुसाइड नोट लिखकर घर से लापता

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

परियावां/प्रतापगढ़। सेवानिवृत्त शिक्षक सुसाइड नोट लिखकर घर से लापता है। परिजन सुसाइड नोट देखकर परेशान हैं। पुलिस तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर लापता शिक्षक की तलाश कर रही है। नवाबगंज के शेखपुर धनापुर गांव के रहने वाले 68 वर्षीय शिव मूर्ति शर्मा रजवापुर स्थित महावीर सिंह लघु माध्यमिक ऐडेड विद्यालय में अध्यापक थे। 2019 में वह सेवानिवृत हो गए थे।

सेवानिवृत्ति के बाद घर पर ही रहते हैं। 14 सितंबर की सुबह  यह विद्यालय जाने की बात कह कर घर से निकले थे लेकिन देर शाम तक घर नहीं वापस लौटे। परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। परिजनों को उनके कमरे में तकिए के नीचे से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें लिखा था मोदी सरकार मुर्दाबाद। आगे लिखा कि बेटा पेंशन न मिलने के कारण मैं अपने आगे की भविष्य को सोचते हुए गंगा जी में जल समाधि लेने जा रहा हूं। आप लोग कहीं मेरी तलाश मत करना। सभी लोग परिवार के साथ मिलकर रहना।

सुसाइड नोट मिलते ही तुरंत बेटे कुलदीप शर्मा ने नवाबगंज थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी। पिता के द्वारा लिखी गई सुसाइड नोट पुलिस को  दिखाया। जिस पर  पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करते हुए गंगा के किनारे तलाश करना शुरू कर दिया। मामले में एसओ नवाबगंज धीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि तहरीर मिली है। गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें : अक्षय-सुनील और परेश को लेकर फिल्म बनायेंगे राज शांडिल्य! 'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी जैसी ही होगी Movie

संबंधित समाचार