बागेश्वर: लाइटर जलाया और कपड़ों में लग गई आग...दो झुलसे

बागेश्वर: लाइटर जलाया और कपड़ों में लग गई आग...दो झुलसे

बागेश्वर, अमृत विचार। पिथौरागढ़ जनपद की सीमा पर लगे बेरीनाग थाना अंतर्गत एक गांव में बीती सायं दो ग्रामीण संदिग्ध अवस्था में बुरी तरह झुलस गए। उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर

रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक जानकारी ली। जानकारी के अनुसार मंगलवार सायं नाघर बटगेरी निवासी मनीष लाल पुत्र पूरन राम मजदूरी करके कमरे की ओर जा रहा था। उनके साथ गांव का पवन सिंह पुत्र फकीर सिंह भी था।

रास्ते में मनीष लाल ने लाइटर जलाया तो उसके कपड़ों में आग लग गई जिस पर पवन सिंह ने उसे बचाने का प्रयास किया जिससे वह भी बुरी तरह झुलस गया। सूचना मिलने पर ग्रामीण वहां पहुंचे तथा उन्होंने दोनों को गंभीर अवस्था पर जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

सूचना मिलने पर पुलिस उपनिरीक्षक दीवान सिंह रौतेला वहां पहुंचे तथा पूछताछ की। उन्होंने बताया कि दोनों युवकों का गांव व घटना स्थल पिथौरागढ़ जनपद के थाना बेरीनाग में पड़ता है परंतु जिला चिकित्सालय से मिले मैमो के अनुसार वे अस्पताल पहुंचे जहां पूछताछ का प्रयास किया। उनकी हालत गंभीर होने के कारण पूछताछ नहीं हो सकी जबकि घायल के पिता व अन्य परिजनों ने इस संबंध में कोई जानकारी न होने की बात कही है।

ताजा समाचार

कानपुर में शिक्षिका के घर से 25 लाख की चोरी में फंसे थानाप्रभारी: चार बार नोटिस देने के बाद भी नहीं पहुंचे थे, खुद को बताया बीमार
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, 600 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
फिर हुआ LDA का एक्शनः दोबारा सील किए दो निर्माण, होगी एफआईआर
कानपुर में केडीए के फ्लैटों में आईं दरारें, लिफ्ट में लग गई जंग: शताब्दी नगर में बनाए गये फ्लैट्स दुर्दशाग्रस्त, कूड़े में खेलने को मजबूर बच्चे
राज्यसभा उपचुनाव: भाजपा उम्मीदवार रेखा शर्मा ने नामांकन किया दाखिल, निर्विरोध चुने जाने की संभावना
IND vs AUS : बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए जबरदस्त क्रेज, पहले दिन के सभी टिकट बिके