देहरादून: 400 मजदूर जुटे गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग ठीक करने में, 16 स्थानों पर पूरी तरह से वॉशआउट हो चुका है मार्ग

देहरादून: 400 मजदूर जुटे गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग ठीक करने में, 16 स्थानों पर पूरी तरह से वॉशआउट हो चुका है मार्ग

देहरादून, अमृत विचार। अतिवृष्टि की भेंट चढ़े केदारनाथ मार्ग के सुधारने के लिए लोक निर्माण विभाग ने 400 मजदूर काम पर लगा दिए हैं।16 किलोमीटर लंबा गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग 31 जुलाई को अतिवृष्टि से व्यापक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। मार्ग 29 स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया था। इसमें 16 स्थानों पर पूरी तरह से वॉशआउट हो गया है। जगह-जगह बरसाती नाले बह रहे थे, जिससे रास्ते को पार करना मुश्किल हो गया था।

फिलहाल 400 मजदूर रास्ते को उसका मूल स्वरूप में लौटाने में जुटे हुए हैं। जंगलचट्टी, भीमबली, छोटी लिनचोली, थारू कैंप, कुवेर गदेरा, टीएफटी आदि स्थानों पर गेविन वाल व सीसी पुश्ता तैयार कर रास्ते को पर्याप्त चार किलोमीटर चौड़ा किया जा रहा है। साथ ही बरसाती नाले और एवलॉन्च जोन में पुलिया बनाई गई हैं। 

वहीं गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर रामबाड़ा में मंदाकिनी नदी पर 70 मीटर लंबा बैलीब्रिज प्रस्तावित है। अभी यहां पर हल्का लोहे का पुल बनाया गया है, इससे यात्रा का संचालन हो रहा है। आपदा में रामबाड़ा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया था, तब से यहां के हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। इस वर्ष भी बीते 31 जुलाई को हुई अतिवृष्टि से रामबाड़ा में दोनों हल्की पुलिया मंदाकिनी के बहाव में बह गईं थीं।

ताजा समाचार