शिक्षक भर्ती मामला: चयन आयोग के बाहर डीएलएड अभ्यर्थीयो ने किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रदेश भर से पहुंचे अभर्थियों ने किया हंगामा

प्रयागराज, अमृत विचार : प्रदेश भर के टीईटी पास डीएलएड अभ्यर्थी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग के बड़ी जमकर धरना प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती से जुड़ी मांगों के समर्थन में लिखे स्लोगन व तख्तियां लेकर पहुंचे। प्रदेश भर के हजारों अभ्यर्थियो ने गेट पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की।

डीएलएड अभ्यर्थियों की भीड़ और हंगामे को देख आयोग गेट के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। अभर्थियों की मांग थी कि उन्हें जो भी आश्वासन मिले वो लिखित मिले। मौखिक रूप से कोई आश्वासन नही चाहिए। डीएलएड संघ के प्रदेश अध्यक्ष रजत सिंह ने बताया कि आयोग की अध्यक्ष ने इस मामले में आश्वासन दिया था कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती के अपनी नौकरी को अधिकार पूर्वक मांगने के लिए शासन स्तर पर पहल की जाएगी। लेकिन उस मामले में कुछ भी नही हो सका है।

यह भी पढ़ें- अदालत का फैसला : अपहरण व दुराचार के दोषी को 10 साल की कैद, कोर्ट ने 35 हजार रुपए अर्थदंड भी लगाया

संबंधित समाचार