मुरादाबाद:जहरीली शराब पीकर एक के बाद एक मरे पांच दोस्त, गांव में फैली दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पांच दोस्तों ने एक साथ बैठकर पी थी शराब, घटना के बाद कच्ची शराब की नष्ट

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से पांच दोस्तों की मौत हो गई। पांचों ने चार से पांच दिन के बीच में ही दम तोड़ा है। सभी मरने वाले मीरपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। परिजनों को आरोप है कि पांचों ने सिविल लाइन के आदर्श कॉलोनी के भातु से शराब खरीदी थी। फिर एक साथ बैठकर शराब गटक गए। इसके बाद रात में पांचों की तबियत बिगड़ने लगी। 

पूरा मामला मझौला इलाके के मीरापुर गांव का बताया जा रहा है, यहां रहने वाले दीपक, विक्की, चंद्रपाल, महेश और सुंदर लाल की पिछले चार दिनों में हुई संदिग्ध मौत के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। पीड़ित पीरिजनों के पांचों ने रविवार को भी एक साथ बैठकर शराब पी थी। जिसके बाद इन सबकी हालत बिगड़ने लगी। पीरिजनों ने इन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया। इलाज के दौरान एक के बाद एक दोस्तों की मौत होनी शुरू हो गई। जिससे इनके परिवारों में हाहाकार मच गया। पांच लोगों की मौत की सूचना पर पुलिस भी इन परिवारों से जानकारी लेने पहुंच गई। एसएसपी सतपाल अंतिल, आबकारी विभाग और भारी फोर्स के साथ आदर्श नगर (भातुस्तान) पहुंच गए। छापेमारी के दौरान सैकड़ों लीटर अवैध कच्ची शराब का लहन भी नष्ट किया गया। इस मामले में एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि अवैध तरीके से चलाए जा रहे गोरखधंधों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

संबंधित समाचार