नीट पीजी काउंसिलिंग में पंजीकरण 23 सितंबर से शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: मेडिकल कॉलेजों की परास्नातक(पीजी) सीटों पर दाखिले के लिए नीट पीजी की ऑन लाइन काउंसिलिंग के लिए सोमवार से पंजीकरण शुरू होगा। 28 सितंबर तक अभ्यर्थी पंजीकरण के साथ धरोहर राशि जमा कर सकेंगे। पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थियों को नीट पीजी की हर काउंसिलिंग में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा।

चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक किंजल सिंह ने निर्देश दिए हैं कि पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थी, प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण की काउंसिलिंग के साथ स्ट्रे वैकेन्सी राउंड तक की काउंसिलिंग में शामिल हो सकेंगे। पंजीकरण की सुविधा दोबारा नहीं मिलेगी। उन्होंने बताया कि सरकारी मेडिकल कॉलेज की विभिन्न विषयों में एमडी, एमएस, डिप्लोमा, डीएनबी पाठ्यक्रमों में पंजीकरण के लिए तीन हजार रुपये शुल्क जमा करना होगा। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए 30 हजार रुपये और निजी के लिए दो लाख रुपये धरोहर राशि जमा करनी होगी। धरोहर राशि जमा करने वालों को ही कॉलेज की प्राथमिकताएं देने का मौका मिलेगा। 

यह भी पढ़ेः Lucknow University: सुभाष हॉस्टल में छात्रों ने किया जमकर हंगामा, असिस्टेंट प्रवोस्ट पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

संबंधित समाचार