Stocks Market: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट, जानें सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मुंबई। घरेलू बाजारों में तीन सत्र से जारी रिकॉर्ड तेजी के बाद मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। मुनाफावसूली के बीच 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 212.54 अंक की गिरावट के साथ 84,716.07 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 52.2 अंक फिसलकर 25,886.85 अंक पर रहा।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले और टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी आई। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225 और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे।

अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.56 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 404.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

ये भी पढ़ें- ट्रैवल लोन लेने से पहले इन 5 बातों का रखें खास ख्याल

संबंधित समाचार