अल्मोड़ा: ऊर्जा निगम के एसडीओ की मेज में मिली रकम को जब्त किया

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। ऊर्जा निगम उपखंड कार्यालय में एसडीओ की मेज में मिली नोटों की गड्डी को पुलिस ने जब्त कर जांच भी शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस अब तक मामले में कोई मजबूत सुराग नहीं जुटा पाई है। इधर, कार्यालय में लगे सीसीटीवी खराब होने से परेशानियां और बढ़ गई हैं।

दरअसल, बीते शुक्रवार को ऊर्जा निगम के एसडीओ संतोष अग्रवाल के मेज की दराज में नोटों की गड्डी मिली थी। जिसके बाद पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया था। मौके पर पहुंचे निगम के अधिकारियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस टीम निगम कार्यालय पहुंची।

जहां मेज की दराज में रखी रकम को जब्त कर कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई। कोतवाल जगदीश देउपा ने बताया कि एसडीओ की मेज की दराज से मिली रकम को सील कर दिया गया है। बताया कि दराज में पांच सौ के छह नोट कुल तीन हजार रुपये की रकम मिली है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। 

संबंधित समाचार