बाजपुर पहुंची तेलंगाना पुलिस, 60 किलो गांजे के साथ पकड़े गए आरोपियों के घर पर दी दबिश 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

बाजपुर, अमृत विचार। हैदराबाद के तेलंगाना के थाना गांव येलांडु से पुलिस की तीन सदस्यीय टीम बाजपुर कोतवाली पहुंची। इस दौरान टीम ने 60 किलो गांजे के साथ कुछ माह पहले निवासी मेहतावन प्रेमवीर, रतनपुर निवासी राजकुमार, फौजी कॉलोनी रतनपुर निवासी अमृत पाल सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें से एक आरोपी नैनीताल जिले का व तीन ऊधमसिंह नगर के क्षेत्र के अंतर्गत थे। 

बुधवार की सुबह हैदराबाद के तेलंगाना थाना गांव येलांडु के एसआई सूर्या व दो कांस्टेबल सहित बाजपुर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने कुछ घंटे तक वहीं डेरा जमाए रखा और उन्होंने बाजपुर पुलिस को इस मामले से अवगत कराया। इस दौरान एसआई सूर्या ने बताया कि कुछ माह पहले मुखबिर की सूचना पर 60 किलो गांजे के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से तीन छूट गए एक अभी जेल में है। उन्होंने कहा कि इन आरोपियों के घर पर दबिश देकर इनकी संपत्ति, बैंक बैलेंस आदि की जानकारी लेकर कोर्ट में पेश करना है। 

संबंधित समाचार