हल्दूचौड़: हाईटेंशन लाइन में धमाका, युवक और महिला घायल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्दूचौड़, अमृत विचार। हाईटेंशन लाइन में धमाका होने से यहां बेरीपड़ाव के 6 नंबर ट्यूबवेल में अचानक करंट प्रवाहित हो  गया। जिसके चलते उसमें पानी भर रहे एक महिला और पुरुष गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस से हल्द्वानी अस्पताल ले जाया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे बेरीपड़ाव रेल क्रॉसिंग के किनारे स्थित ट्यूबवेल नंबर 6 में कुछ लोग पानी भर रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रही हाईटेंशन लाइन में तेज धमाका हुआ और ट्यूबवेल के पानी में करंट प्रवाहित हो गया। इसी दौरान उसमें पानी भर रहे मजदूर कमल सक्सेना उम्र 35 वर्ष और महिला पार्वती देवी उम्र 30 वर्ष को तेज करंट लग गया जिससे वह दोनों बेहोश हो गए।

विवाहिता एवं युवक को करंट लगता देख आसपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बड़ी संख्या में लोग ट्यूबवेल के आसपास एकत्र हो गए तथा इसकी सूचना पुलिस प्रशासन एवं विद्युत विभाग को दी गई। इसके बाद 108 एंबुलेंस को बुलाया गया तथा दोनों घायलों को डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी को भेजा गया। उक्त घटना के बाद मौके पर पुलिस, राजस्व विभाग और विद्युत विभाग के कर्मचारी पहुंच चुके थे। 

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: चवन्नी की हसरत रह गई रुपया बनने की..पहुंच गया सलाखों के पीछे

संबंधित समाचार