फिल्म 'दो पत्ती' में बाइक चलाने को लेकर चिंतित थी काजोल, इस दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी Movie 

फिल्म 'दो पत्ती' में बाइक चलाने को लेकर चिंतित थी काजोल, इस दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी Movie 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल अपनी आने वाली फिल्म 'दो पत्ती' में बाइक चलाने को लेकर चिंतित थी। शशांक चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित और कनिका ढिल्लन द्वारा लिखित मर्डर मिस्ट्री दो पत्ती में काजोल और कृति सैनन की अहम भूमिका है। फिल्म दो पत्ती,उत्तराखंड के काल्पनिक शहर देवीपुर पर आधारित है। काजोल इस फिल्म में एक पुलिसकर्मी की भूमिका में है जो एक हत्या के प्रयास के मामले में सच्चाई को उजागर करने के मिशन पर है। 

फिल्म दो पत्ती का निर्माण कनिका ढिल्लों और कृति सेनन ने किया है। कनिका ढिल्लो ने बताया कि फिल्म दो पत्ती की कहानी सुनते समय काजोल चिंतित हो गयी थीं। फिल्म दो पत्ती में पुलिस अफसर के किरदार की वजह से काजोल को बाइक चलानी थी। काजोल को इस बात की चिंता थी कि शूटिंग के दौरान जब-जब उन्हें बाइक पर बैठना पड़ा तब-तब उनके पैर में चोट लग चुकी है। कनिका ने कहा, काजोल मैम ने कहानी सुनने के बाद मुझसे कहा कि कनिका, मैंने पूरी कहानी सुनी, बड़ा मजा आया, लेकिन मुझे बाइक चलानी नहीं आती। इस पर मैंने जवाब दिया कि हम मैनेज कर लेंगे। 

उन्होंने मुझे चेतावनी दी कि जिस फिल्म में मैं बाइक पर बैठी हूं, उसमें मैंने अपना पैर तोड़ लिया है। तो वो देख लेना! फिल्म दो पत्ती 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में तन्वी आजमी और शहीर शेख भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। 

ये भी पढ़ें : अस्पताल से ड‍िस्चार्ज हुए गोविंदा, हाथ जोड़कर फैंस को कहा शुक्रिया...छह हफ्ते बेड रेस्ट पर रहेंगे

ताजा समाचार

महाराष्ट्र चुनाव: चिखली में होने वाली राहुल गांधी की रैली रद्द, कहा- मैं आप सभी से माफी चाहता हूं...
Manipur Violence: जिरीबाम में हिंसा के बाद दो बुजुर्गों के शव बरामद
नोएडा: सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत के मामले में दो पुलिसकर्मी निलंबित
Kanpur में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगी आग से मचा हड़कंप, दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, कोई जनहानि नहीं
बहराइच: खेत में काम कर रहे लोगों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, महिला समेत दो घायल
संयुक्त राष्ट्र में सुधार करके उसकी प्रामाणिकता को बचाना होगा, UN में बोले भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पी हरीश