लखनऊ: राजभवन में शुरू हुआ 5100 कन्याओं का पूजन, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल हुईं शामिल
लखनऊ, अमृत विचार। शारदीय नवरात्रि में आश्विन शुक्ल की चतुर्थी तिथि के अवसर पर रविवार को प्रेरणा संस्था की ओर से राजभवन में 5100 कन्याओं का पूजन कार्यक्रम शुरू हो गया है। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कार्यक्रम में शामिल हुईं। यहां पर लखनऊ की सेवा बस्तियों से कन्याओं को आमंत्रित किया गया है।

राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, शहर की मातृशक्ति व प्रबुद्धजन कन्याओं का पूजन किया। कन्या पूजन कार्यक्रम के सर्व व्यवस्था प्रमुख प्रशान्त भाटिया ने बताया कि कल ही कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी थीं। यह आयोजन पिछले वर्ष गोमतीनगर के सीएमएस स्कूल में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ था।
ये भी पढ़ें- मुंबई में बड़ा हादसा, इमारत में लगी भीषण आग...हादसे में पांच लोगों की मौत
