गुजरात भीषण सड़क हादसा: बनासकांठा में तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, 4 की मौत, 30 अन्य घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पालनपुर। गुजरात के बनासकांठा जिले में सोमवार को सुबह अंबाजी मंदिर से तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस के पलट जाने से उसमें सवार 4 लोगों की मौत हो गई और लगभग 30 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। बस करीब 50 तीर्थयात्रियों को लेकर खेड़ा जिले के कठलाल जा रही थी और यात्री अंबाजी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वापस लौट रहे थे। 

दांता पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अंबाजी से लौटते समय बस पहाड़ी सड़क पर थी और तभी दांता तालुका के त्रिशूलिया घाट पर चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पटल गई। पुलिस अधीक्षक अक्षय राज ने बताया, ‘‘दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई।’’ उन्होंने बताया कि नौ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि 25 अन्य को मामूली चोटें आईं, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। 

यह भी पढ़ें:-पाकिस्तान: कराची हवाई अड्डे के बाहर विस्फोट में चीन के दो श्रमिकों की मौत, आठ अन्य घायल

संबंधित समाचार