नैनीताल जिला बार संघ ने युवा अधिवक्ता उमेश नैनवाल की हत्या पर कहा सरकार लाए Advocate Protection Act

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। जिला बार संघ नैनीताल ने हल्द्वानी के युवा अधिवक्ता उमेश नैनवाल की हत्या की घोर निंदा कर प्रस्ताव पारित करने के साथ ही मंगलवार को न्यायालय परिसर में नवरात्रि पर होने वाले आयोजन रद्द कर दिये। साथ ही सरकार से तत्काल एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की। साथी अधिवक्ता की असामयिक मृत्यु पर गहरा दुख जताते हुए मौन रखने के साथ ही जिला बार संघ के अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी ने हत्यारे की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

सचिव संजय सुयाल  सहित सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर में सरकार से राजस्थान कि तर्ज पर अधिवक्ताओं को सुरक्षित करने वाले एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल के तत्काल मंजूरी देने की बात कही। कहा कि समाज मे आमजन को न्याय दिलाने वाला अधिवक्ता ही आज अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा।

शोक जताने वालो में पूर्व अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी, नीराज साह ,राजेन्द्र कुमार पाठक,  डीजीसी सुशील कुमार शर्मा, एडीजीसी राम सिंह रौतेला, उपाध्यक्ष अनिल हर्नवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता बहादुर पाल, प्रीति साह, मंजू कोटलिया कुलौरा, प्रताप मौनी, हरेंद्र सिंह ,प्रदीप परगाई, शंकर चौहान,  मुकेश कुमार, शरीक अली खान,  राजन भैसोड़ा, नवीन चंद्रा, तारा आर्या, निखिल बिष्ट, जितेंद्र बंगारी, मनीष कांडपाल ,किरन आर्या, जया आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: अवैध मदरसे के खिलाफ हुई कार्रवाई, अनियमितताएं पाए जाने पर इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत