Chitrakoot Accident: खड़े ट्रक से टकराई बाइक...हादसे में तीन युवकों की मौत, देवी दर्शन कर लौट रहे थे

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

चित्रकूट, अमृत विचार। पांडालों में स्थापित देवी प्रतिमाओं के दर्शन करके  घर लौट रहे बाइकसवार तीन युवकों की बुधवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। इनकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। युवकों की मौत से घरों में रोनापीटना मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हादसा रात लगभग 11 बजे का है। जानकारी के मुताबिक, थाना कोतवाली अंतर्गत कपसेठी गांव निवासी अभिलाष निषाद (20) पुत्र सबलाल निषाद, अपने रिश्ते के भाई हमउम्र संजय निषाद पुत्र कुंजल और बुआ के बेटे टिकरा निवासी राजू पुत्र अर्जुन निषाद के साथ एक ही बाइक से सीतापुर देवी पांडालों में दर्शन को गए थे। 

बताया जाता है कि लौटते समय रामघाट-बेड़ी पुलिया मार्ग पर एक होटल के सामने इनकी बाइक ट्रक से टकरा गई और तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना इनके घरों में पहुंची तो रोनापीटना मच गया। जिला अस्पताल से रिफर कराकर जिंदगी की आस में परिजन इनको प्रयागराज ले जा रहे थे कि इनकी सांसें थम गईं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें- IIT Kanpur में PhD स्टूडेंट ने की आत्महत्या: सुसाइड नोट बरामद, इसका किया जिक्र...

संबंधित समाचार