पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ईओएस-01 के प्रक्षेपण के लिए उलटी गिनती शुरू: इसरो

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बेंगलुरु। इसरो ने शुक्रवार को कहा कि प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी 49 के जरिए नौ अंतरराष्ट्रीय उपग्रहों के साथ पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ईओएस-01 के सात नवंबर को होने वाले प्रक्षेपण की उलटी गिनती शुरू हो गई है। प्रक्षेपण शनिवार को 15:02 बजे निर्धारित है। इसरो ने शुक्रवार को कहा कि पीएसएलवी-सी49/ईओएस-01 मिशन: सतीश धवन अंतरक्षि केंद्र …


बेंगलुरु। इसरो ने शुक्रवार को कहा कि प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी 49 के जरिए नौ अंतरराष्ट्रीय उपग्रहों के साथ पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ईओएस-01 के सात नवंबर को होने वाले प्रक्षेपण की उलटी गिनती शुरू हो गई है।

प्रक्षेपण शनिवार को 15:02 बजे निर्धारित है। इसरो ने शुक्रवार को कहा कि पीएसएलवी-सी49/ईओएस-01 मिशन: सतीश धवन अंतरक्षि केंद्र (एसडीएससी), श्रीहरिकोटा में पीएसएलवी-सी49/ईओएस-01 मिशन के प्रक्षेपण की उलटी गिनती शुक्रवार 13:02 बजे शुरू हुई।

51वें मिशन (पीएसएलवी-सी49) के तहत नौ अंतरराष्ट्रीय विदेशी उपग्रहों के साथ ईओएस-01 को प्राथमिक उपग्रह के रूप में प्रक्षेपित करेगा। इसरो ने कहा है कि ईओएस-01 कृषि, वानिकी और आपदा प्रबंधन सहायता में प्रयोग किए जाने वाला एक पृथ्वी अवलोकन उपग्रह है। दूसरे देशों के उपग्रहों को अंतरक्षि विभाग के न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) के साथ वाणिज्यकी समझौते के तहत लॉन्च किया जा रहा है।

संबंधित समाचार