लखीमपुर खीरी: डीएम ने दशहरा मेले का किया उद्घाटन, व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के दिए निर्देश, इतने दिनों तक चलेगा आयोजन...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। नगर पालिका प्रशासन द्वारा आयोजित दशहरा मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंगलवार को जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव समेत प्रबुद्धजन और पालिका के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। उद्घाटन करने के बाद डीएम ने मेला मैदान का भ्रमण कर तहसील और पालिका प्रशासन को व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिए हैं।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने मंगलवार शाम मेला मैदान पहुंचकर विधि विधान से पूजन कर शुभारंभ किया। दीप जलाकर दशहरे मेला का शुभारंभ किया। पहले दिन दशहरा मेला के सांस्कृतिक मंच पर रामायण संगोष्ठी हुई। डीएम ने कहा कि दशहरा मेला जिले का ऐतिहासिक मेला है, जो सालों से लगता आ रहा है। 

यह मेला सामाजिक एकता और अखंडता का प्रतीक है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन बड़ा ही पावन होता है। इनके माध्यम से समाज में एक अच्छा संदेश जाता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम भारतीय संस्कृति के उत्थान में सहायक रहकर समाज में एकता, समरसता और बंधुत्व को बढ़ावा देते है। 

डीएम ने मेले में आए नगरवासियों का स्वागत और अभिनंदन करते हुए कहा कि मेला लगवाने में  एसडीएम, तहसीलदार, ईओ एवं अध्यक्ष ने दिन-रात मेहनत की है। 15 दिन तक चलने वाले इस मेले में तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। उन्होंने जिलवासियों से  परिवार और बच्चों के साथ आकर मेले का आनंद लेने की अपील की। 

इस दौरान एसडीएम सदर अश्वनी कुमार सिंह, ईओ संजय कुमार, तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह, सीओ रमेश कुमार तिवारी, मेलाधिकारी अमरदीप मौर्य, सहायक मेला अधिकारी मुरारी लाल, मेलाध्यक्ष मनोज राज एवं सभासद कौशल तिवारी, कुमदेश शंकर शुक्ला आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: मुर्गा व्यापारी से हिस्ट्रीशीटर अकील खिचड़ी ने मांगा गुंडा टैक्स, दी धमकी, पुलिस ने आरोपी पर दर्ज की रिपोर्ट

 

संबंधित समाचार