Fatehpur News: तालाब में मिला नवजात शिशु का शव...तरह-तरह की हो रही चर्चा, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

मामला खागा कोतवाली के टेनी गांव

फतेहपुर, अमृत विचार। खागा कोतवाली क्षेत्र के टेनी गांव स्थित तालाब में नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जैसे ही इस घटना की सूचना गांव में फैली, सैकड़ों ग्रामीण तालाब के किनारे जमा हो गए। नवजात के शव की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी गई। 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकाला और पंचनामा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खागा कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि बच्चे के माता-पिता का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। 

टेनी गांव में तालाब से बरामद हआ नवजात बच्चे के शव को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हैं। कुछ लोगों का कहना रहा की लोकलाज के भय के चलते नवजात को लाकर तालाब में डाल दिया गया है, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई होगी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, जिससे नवजात के माता-पिता और इस घटना के पीछे की वास्तविकता का पता लगाया जा सके।

ये भी पढ़ें- IIT Kanpur का अंतराग्नि 24 की 17 अक्टूबर से होगी शुरुआत: इतने दिन तक चलेगा जश्न, रॉक नाइट दर्शकों को करेगा मंत्रमुग्ध

संबंधित समाचार