सराफा व्यापारियों ने उठाई विशेष सुरक्षा की मांग, पुलिस महानिदेशक से मिले व्यापार मंडल के पदाधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में व्यारियों की बैठक पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के साथ हुई। संदीप ने व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को प्रभावी बनाने पर पुलिस महानिदेशक का आभार जताया। साथ ही सभी जनपदों में बैठक करने, सभी थानों में व्यापारियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने, साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए कार्यशाला आयोजित करने एवं सराफा व्यापारियों को विशेष सुरक्षा प्रदान करने की मांग रखी। सीतापुर, मेरठ तथा बागपत जनपदों के व्यापारी प्रतिनिधियों के मामले भी महानिदेशक के सामने रखे।

पुलिस महानिदेशक ने सभी मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने व्यापारी समाज से लालच में न पड़कर साइबर अपराधों से बचने की सलाह दी। बैठक में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता सुरेश छाबलानी, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राजीव बंसल, बागपत जिला अध्यक्ष भूपेश बब्बर, मेरठ महानगर अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष मोहित गोयल, सीतापुर के मिश्रिख नगर अध्यक्ष हरिप्रसाद वर्मा, चंद्र प्रकाश गुप्ता, अनुपम अग्रवाल उपस्थित थे।

यह भी पढ़ेः 25 हजार से अधिक लोग हुए रोड़ हादसे का शिकार, प्रत्येक जिले में बनेंगे दो-दो मॉडल सेफ रोड

 

संबंधित समाचार