Kushinagar News: कुशीनगर में लापरवाही बरतने पर 8 पुलिसकर्मी निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में त्योहार के दौरान लापरवाही बरतने वाले आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि पडरौना के छावनी मुहल्ले में दुर्गा प्रतिमा पर पथराव व युवकों की पिटाई के मामले में पडरौना इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह के अलावा सुभाष चौक पुलिस चौकी के इंचार्ज व दो कांस्टेबल सस्पेंड किए गए हैं।
 
वहीं कप्तानगंज में जुआ के धंधेबाजों को संरक्षण देने और प्रतिमा विसर्जन के दौरान लापरवाही बरतने वाले एसओ राजकुमार बरवार चौकी इंचार्ज और एक कांस्टेबल को भी बीती देर रात निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा विशुनपुरा थाने में हिरासत में लिए गए फार्मासिस्ट की सेविंग कराने वाले हेड कांस्टेबल पर भी विभागीय कार्रवाई की गाज गिरी है।

यह भी पढ़ें- Prayagraj : राज्य स्तरीय कला उत्सव में शामिल हुए प्रदेश के 200 बाल कलाकार

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज