UP News: साढ़े सात साल में पकड़े गए 80 हजार से अधिक अपराधी, 3,125 को हुआ आजीवन कारावास

54 अपराधियों को दिलाई मृत्युदंड की सजा, सर्वाधिक महिला अपराध से जुड़े मामले

UP News: साढ़े सात साल में पकड़े गए 80 हजार से अधिक अपराधी, 3,125 को हुआ आजीवन कारावास

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपनी मजबूत पैरवी से पिछले साढ़े सात वर्ष के अंदर प्रदेश के 80 हजार से अधिक अपराधियों को न्यायालय से सजा दिलाई। इस दौरान 54 अपराधियों को मृत्युदंड की सजा दी गई। जिसमें सर्वाधिक महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले थे। शुक्रवार अभियोजन निदेशालय ने साढ़े सात वर्ष का ब्योरा जारी किया। जिसमें दावा किया गया प्रदेश में अपराध को नियंत्रित करने के लिए जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद पुलिस ने अब तक 210 बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया। वहीं पुलिस के अभियोजन निदेशालय ने कोर्ट में अपनी मजबूत पैरवी कर अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए। लगातार हाशिये पर रहने वाला अभियोजन निदेशालय को योगी सरकार में विशेष तरजीह दी गई। इसी कारण हजारों अपराधियों को उनके कृत्यों की सजा दिलाने में सफल हुए।

54 को मृत्युदंड, 3125 को हुआ आजीवन कारावास
अभियोजन निदेशालय के एडीजी दीपेश जुनेजा के मुताबिक पिछले पुलिस की मजबूत पैरवी के कारण साढ़े सात वर्ष में 81,196 से अधिक अपराधियों को कोर्ट ने सजा सुनाई। इनमें 29,196 अपराधियों में 54 को मृत्युदंड, 3125 को आजीवन कारावास, 9,076 को 10 वर्ष से अधिक के कारावास और 16,941 को 10 वर्ष से कम के कारावास की सजा दिलायी गयी है।

ऑपरेशन कन्विक्शन: 16 माह में 52 हजार को सजा
एडीजी दीपेश जुनेजा ने बताया कि प्रदेश में पिछले 16 माह से ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत पुलिस और अभियोजन विभाग ने 52 हजार से अधिक अपराधियों को सजा दिलाई। महिलाओं से संबंधित अपराधों (लैंगिक अपराध, दुष्कर्म, गंभीर अपराध, पॉक्सो एक्ट समेत कई अन्य अपराध) में अगस्त 2024 तक 28700 अपराधियों को सजा दिलाई गई। इसमें 16565 को महिलाओं के खिलाफ लैंगिक, बलात्कार, गंभीर अपराध समेत अन्य अपराध में सजा दिलायी गयी है। इसके अलावा नौ अपराधियों को मृत्युदंड, 1720 को आजीवन कारावास, 4443 को 10 वर्ष से अधिक कारावास, 10393 को 10 वर्ष से कम कारावास की सजा दिलाई गई।

टॉप-10 के 496 अपराधियों को हुई सजा
एडीजी के मुताबिक पॉक्सो एक्ट के तहत अगस्त तक 12135 अपराधियों को सजा दिलाई गई। इनमें 44 को मृत्युदंड, 1354 को आजीवन कारावास, 4599 को 10 वर्ष से अधिक और 6138 को 10 वर्ष से कम कारावास की सजा दिलाई गई। वहीं, प्रदेश के टॉप-10 श्रेणी में आने वाले 496 अपराधियों में एक को मृत्युदंड, 51 को आजीवन कारावास, 34 को 10 वर्ष और 410 को 10 वर्ष से कम की सजा दिलाई गई। प्रदेश में 69 माफिया व उनके गिरोह के खिलाफ अगस्त-2024 तक कुल 42 मामलों में 29 अपराधियों को सजा दिलाई गई। एक को मृत्युदंड, पांच आजीवन कारावास, सात में 10 वर्ष और 29 को 10 वर्ष से कम की सजा दिलाई है।

यह भी पढ़ेः PCS-2024 Exam: नकलविहीन और पारदर्शिता के साथ होगी पीसीएस-2024 परीक्षा, जानें क्या है डेट

 

ताजा समाचार

Kannauj: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फिर हुआ हादसा...चलती बस में लगी आग, सड़क पर खड़ी सवारियों को ट्रक ने कुचला, दो की मौत व चार घायल
Bareilly: चलती ट्रेन से गिरी महिला, सिपाही ने कैसे बचाई जान? देखें वीडियो
अयोध्या: फंदे पर लटका मिला युवक और युवती का शव, SSP समेत अधिकारियों ने किया निरीक्षण 
प्रियंका गांधी और कई अन्य सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया, वायनाड के लिए की राहत पैकेज की मांग 
'अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर ऐसी बात नहीं होनी चाहिए जिससे देश की छवि खराब हो', लोकसभा में बोले रिजिजू 
Bareilly: दुष्कर्म का दोषी अब जेल में काटेगा 20 साल, दो सगे भाइयों को मिली 7 साल की सजा