मसूरी: महिला के वेश में मिला युवक का शव... इस तरह की मौत का प्रदेश में दूसरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

मसूरी, अमृत विचार। उत्तराखंड के मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के स्टाफ क्वार्टर में एक 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक युवक महिला वेशभूषा में था, जिसमें उसने साड़ी पहन रखी थी और मेकअप किया हुआ था। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है, लेकिन मौत की असली वजह जानने के लिए जांच जारी है।

पुलिस ने कमरे का दरवाजा तुड़वाकर शव की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की। युवक का मोबाइल फोन भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है, और पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि युवक ने स्वयं महिला का वेश धारण किया या इसके पीछे कोई और कारण था।

अकादमी के कर्मचारियों ने युवक की मौत पर दुख व्यक्त किया है और इसके रहस्यमय हालात पर हैरानी जताई है। इससे पहले, उधमसिंह नगर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां एक एयर ट्रैफिक कंट्रोल असिस्टेंट ने महिला का वेश धारण कर आत्महत्या की थी।

क्या यह आत्महत्या है, या इसके पीछे कोई और रहस्य है? जांच जारी है, और नए तथ्यों के सामने आने पर मामले का सच उजागर होगा।

यह भी पढ़ें - रुड़की: लक्सर के ढाढेकी गांव में फायरिंग से फैली सनसनी