रुड़की: लक्सर के ढाढेकी गांव में फायरिंग से फैली सनसनी

रुड़की: लक्सर के ढाढेकी गांव में फायरिंग से फैली सनसनी

रुड़की, अमृत विचार। लक्सर के ढाढेकी गांव में शुक्रवार तड़के अज्ञात बदमाशों ने एक ग्रामीण के घर पर फायरिंग कर दी। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।

गांव निवासी चंद्रकिरण अपने परिवार के साथ बृहस्पतिवार की रात आंगन में सोए हुए थे। सुबह की पहली रोशनी में ही उनके घर के बाहर गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी, जिसकी वीडियो फुटेज भी वायरल हो रही है। फुटेज में एक काले रंग की गाड़ी दिखाई दे रही है, जो चंद्रकिरण के घर के बाहर रुकती है, और उसमें से एक बदमाश हथियार लेकर उतरता है।

फायरिंग की आवाज सुनकर पूरा परिवार दहशत में आ गया और मोहल्ले के लोग भी बाहर आ गए, जिसके बाद आरोपी हमलावर मौके से फरार हो गए। लक्सर कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी मनोज गैरोला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पुलिस सभी पहलुओं पर गौर कर रही है।

यह भी पढ़ें - देहरादून: अमेरिका और कनाडा के लोगों से ठगी: पुलिस ने अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया