हल्दूचौड़: आगरा से नाबालिग प्रेमिका से मिलने पहुंचे तीन युवक, ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्दूचौड़, अमृत विचार। आगरा से तीन युवक नाबालिग प्रेमिका से मिलने हाथीखाल पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनकी संदिग्ध गतिविधियों पर शक करते हुए उन्हें पकड़ लिया। यह घटना तब हुई जब तीनों युवक गांव के एक बगीचे में लड़की का इंतजार कर रहे थे, लेकिन वह नहीं आई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक आगरा से हल्द्वानी पहुंचकर एक होटल में ठहरे थे। अगले दिन, वे नाबालिग प्रेमिका से मिलने के लिए हाथीखाल पहुंचे और दिनभर बगीचे में बैठे रहे। जब गांव के युवकों ने उनसे पूछताछ की, तो तीनों ने सही जवाब नहीं दिया, जिससे ग्रामीणों का संदेह बढ़ गया।

पूर्व प्रधान हरीश भट्ट को सूचना मिलने पर वह भी मौके पर पहुंचे। जब स्थिति बिगड़ने लगी, तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर तीनों युवकों को थाने ले जाया गया। 

ग्रामीणों ने पुलिस की देरी पर आक्रोश व्यक्त किया है, जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने नाबालिगों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: गौलापार में जमीन सौदे में 23 लोगों के साथ धोखाधड़ी: मंडलायुक्त दीपक रावत के समक्ष शिकायत