शाहजहांपुर: पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

प्रेमिका ने फोन पर महिला को दीं गालियां, पति तमंचा लेकर दौड़ा

 पुवायां, अमृत विचार । नगर के मोहल्ला शास्त्री नगर निगोही रोड निवासी विकास गुप्ता की पत्नी सपना गुप्ता ने अपने पति विकास और उसकी प्रेमिका काजोल शर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी पति विकास गुप्ता खुद को नेता एवं समाजसेवी बताता है।

दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक सपना अपनी दो नाबालिग बेटियों व पति के साथ राजी खुशी से रह रही थी। पिछले करीब तीन साल से उनके पति विकास का लखनऊ कपूरथला चौराहा की रहने वाली काजोल शर्मा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। काजोल आए दिन उनके पति के पास फोन कर बातें करती है। फोन पर प्रेमिका से बात करने को मना करने पर विकास अपनी पत्नी का तरह-तरह से उत्पीड़न करने लगा और बात-बात पर गाली गलौज कर मारपीट करने के साथ जान से मारने की भी धमकी देने लगा। 19 अक्टूबर की रात एक बजे विकास घर आया, उसने मोबाइल मेज पर रख दिया।इसी बीच प्रेमिका का विकास के मोबाइल पर फोन आ गया। फोन सपना ने जैसे ही रिसीव किया, वह फोन पर ही सपना को गालियां देने लगी और कहा कि यदि तुम मेरे व विकास के प्रेम के बीच में आई, तो तुमको जान से  मरवा देंगे। इतने में विकास ने फोन छीन लिया और गालियां देते हुए पत्नी को लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि इसके बाद विकास जान से मारने की नीयत से तमंचा लेने के लिए कमरे में भागा, तभी सपना भाग कर अपने कमरा बंद कर लिया और बमुश्किल अपनी जान बचाई। उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। जब तक पुलिस पहुंची तब तक विकास घर से भाग गया। सपना की तहरीर पर पुलिस ने विकास गुप्ता और उसकी प्रेमिका काजोल शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

दो बार पहले भी जान से मारने की हुई कोशिश
लगभग एक साल पूर्व सात सितंबर 2023 को रात 11 बजे विकास ने अपनी पत्नी सपना को जान से मारने की नीयत से तमंचा से फायर कर दिया था। इस घटना में पुलिस ने आरोपी विकास गुप्ता को आर्म्स एक्ट में चालान कर जेल भेज दिया था। जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद विकास अपनी पत्नी के आठ लाख के जेवर छीन ले गया, जिनका कोई पता नहीं चला। दूसरी बार 5 अक्टूबर की रात दो बजे पति विकास के साथ प्रेमिका काजोल उसके घर आई और दोनों ने सपना को जान से मारने, अपहरण कराने की धमकी दी। सपना ने पुलिस को फोन किया तो प्रेमिका काजोल अपनी कार से भाग गई। 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

यूपी के कई जिलों में नैनीताल जैसी सर्दी: भीषण कोहरे से जनजीवन प्रभावित, कई जिलों में नहीं होंगे सूरज के दर्शन
महाराष्ट्र में बंधक बनाए गए थे प्रतापगढ़ के 53 मजदूर, पुलिस ने किया रेस्क्यू... 2 महीने से बंधक बनाकर खेतों में काम करवा रहे थे
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का आज से 2 दिवसीय सम्मेलन, CM योगी होंगे शामिल, पुलिसिंग रोडमैप तैयार करेंगे अधिकारी
फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने के मास्टरमाइंड समेत 7 गिरफ्तार, OTP बाइपास कर अपात्रों को दिलवाया मुफ्त इलाज, सरकार को राजस्व नुकसान
'Operation Aghaat 3.0':ऑपरेशन आघात 3.0 चला रही दिल्ली दक्षिण-पूर्वी पुलिस, 1,306 को किया गिरफ्तार