लखीमपुर खीरी : पुलिस स्मृति दिवस पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि, शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

लखीमपुर खीरी : पुलिस स्मृति दिवस पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि, शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। अपने कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले अमर शहीदों की याद में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर सोमवार की सुबह पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन हुआ। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ शहीद हुए जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शहीदों के परिजनों को उपहार भी दिए गए।

905

पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक को काफी भव्य तरीके से सजाया गया था। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा, एएसपी पूर्वी पवन गौतम, एएसपी पश्चिमी नेपाल सिंह, सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी आदि ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किए। कर्तव्य पथ पर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीद पुलिस कर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। एसपी ने अपने कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों की शहादत के विषय में जानकारी दी। शहीद पुलिसकर्मियों के आश्रितों को उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया गया। शहीद हुए पुलिस जवानों की आत्मिक शांति के लिए गार्द ने सलामी दी और सभी ने दो मिनट का मौन धारण किया।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: करेंसी बदलने का झांसा देकर नेपाली नागरिक से ठगे ढाई लाख रुपए,  पुलिस ने वापस कराए

ताजा समाचार

कासगंज: हाइवे पर सड़क सीमा चिन्हांकन के बाद टूटने लगे भवन
कानपुर देहात में एसडीएम न्यायालय कक्ष की कुंडी काट चोरी का प्रयास: जांच में जुटी पुलिस
प्रयागराज: महाकुम्भ के लिए केंद्र से मिलेगी 2100 करोड़ अनुदान राशि, 1050 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी
बांग्लादेश ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब, अगरतला की घटना को लेकर जताई नाराजगी
बाराबंकी: 'बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार' के विरोध में निकाली आक्रोश पद यात्रा, हजारों की संख्या में हिंदू समाज सड़कों पर उतरा
मोहिनी हत्याकांड: मर्डर मिस्ट्री में कई अनसुलझे सवाल, कल चार्जशीट पर रहेंगी सबकी निगाहें