Barabanki News : वृद्ध के साथ टप्पेबाजी, लाखों के जेवर गायब
बाराबंकी, अमृत विचार : शहर कोतवाली में एक वृद्ध के साथ दिनदहाड़े लाखों की टप्पेबाजी हो गई। दो अज्ञात लोगों ने वृद्ध से हीरे, सोने की अंगूठी व सोने की चेन ले ली और फरार हो गए। कुछ देर बाद जब वृद्ध को होश आया तो उसके होश उड़ गए। लाखों रुपये के जेवर गवांने के बाद वृद्ध ने पुलिस को तहरीर दी।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दुर्गापुरी कालोनी के रहने वाले 74 वर्षीय चंद्र प्रकाश तिवारी बुधवार को बाजार जाने के लिए देवा रोड पर आनंद भवन स्कूल के सामने खड़े हो गए। 11 बजे दिन में वह रिक्शा का इंतजार कर रहे थे। उनके बताने के अनुसार दो अज्ञात व्यक्ति उनके पास आए और बात करते करते कुछ दूर तक ले गए।
उसके बाद धनोखर चौराहे पर उन्हे होश आया तो उनके पास से हीरा जड़ित एक व एक और साेने की अंगूठी, सोने की एक तोला की चेन उनके गायब मिली। वृद्ध बताते हैं कि यह देख उनके होश उड़ गए। वह जान ही नहीं सके कि यह सब उनके साथ कब हो गया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को पूरे मामले की तहरीर दी। जिस पर पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें=Maha Kumbh 2025 : मेलाधिकारी ने दो दर्जन विभागों को दिया अल्टीमेटम, 80 दिन में सभी तैयारियां करनी है पूरी