पीलीभीत: स्कूल में घुसकर शिक्षामित्र के पति ने बच्चों को पीटा, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

फर्नीचर फेंकने और अभिलेख फाड़ने समेत प्रधानाचार्य से की अभद्रता

जहानाबाद, अमृत विचार। प्राथमिक विद्यालय हरचुईया में तैनात एक शिक्षा मित्र के पति ने स्कूल पहुंचकर पहले बच्चों से मारपीट की। स्कूल के कमरे में पहुंचकर फर्नीचर फेंक दिया और अभिलेख फाड़ दिए।  जब प्रधानाचार्य ने रोका तो उनसे भी झगड़ा करने पर उतारू हो गया। जहानाबाद पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है।

बरेली के प्रेमनगर की रहने वाली ममता सक्सेना पत्नी मुकेश सक्सेना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह वर्तमान में हरचुईया गांव के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य हैं।  उसी विद्यालय में गांव की अखिलेश कुमारी पत्नी विकास बाबू शिक्षा मित्र है। 22 अक्टूबर की दोपहर दो बजे शिक्षा मित्र का पति आया और बच्चों से गाली गलौज करने लगा। कुछ बच्चों के साथ मारपीट की गई। जब अन्य शिक्षकों ने मना किया तो उनसे भी अभद्रता की गई। कमरे में रखी मेज कुर्सी इधर-उधर फेंक दिए। शोर होने पर वह मौके पर पहुंची तो पीड़िता के साथ भी मारपीट करने पर उतारू हो गया। जान से मारने की धमकी दी गई। सरकारी रजिस्टर भी फाड़ दिए। पुलिस ने मामले में प्रधानाचार्य की ओर से एफआईआर दर्ज की है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: छह नवंबर से सैलानियों के लिए खुलेगा पीटीआर, ले सकेंगे जंगल सफारी का मजा

संबंधित समाचार