PM मोदी ने की ओलाफ शोल्ज से मुलाकात, भारत-जर्मनी दोस्ती को गति देने वाले मुद्दों पर हुई चर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज से शुक्रवार को मुलाकात की और उनसे भारत-जर्मनी की दोस्ती को गति देने वाले विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मोदी ने मुलाकात की तस्वीरें ‘एक्स’ पर साझा करते हुए कहा, ‘‘मैंने अपने मित्र, चांसलर स्कोल्ज़ का नई दिल्ली में अपने निवास पर स्वागत किया। उनसे मिलकर और विविध मुद्दों पर चर्चा करके खुश हूं, जो भारत-जर्मनी दोस्ती को गति देगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे राष्ट्रों का विकासात्मक सहयोग का एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है और हम आने वाले समय में इसे आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।’’ शोल्ज भारत में अपनी तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने उनका स्वागत किया। 

ये भी पढे़ं : US Election 2024 : डोनाल्ड ट्रंप ने कहा-चीन के नेता दबंगई दिखाते हुए कमला हैरिस के साथ 'बच्चे' की तरह बर्ताव करेंगे

संबंधित समाचार