बहराइच में ग्रामीण की पीट-पीटकर नृशंस हत्या, परिजनों में कोहराम, इलाके में सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रंजिश में वारदात को दिया अंजाम, तीन पर केस

बहराइच, अमृत विचार। बहराइच के पूरेसीताराम गांव में शनिवार को पुरानी रंजिश के लेकर तीन लोगों ने अधेड़ की पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हरदी थाना क्षेत्र के पूरेसीताराम के मजरा चमारनपुरवा गांव निवासी गोविंद प्रसाद उर्फ टेढ़े (46) पुत्र दत्तू पासवान की पीट- पीटकर हत्या कर दी गई। 

मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया गांव निवासी तीन लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर टेढ़े की बेरहमी से पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आननफानन में उन्हें लेकर सीएचसी महसी पहुंचे। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने टेढ़े को मृत घोषित कर दिया। 

मौत से परिजनों में कोहराम है। मृतक के भाई ने हत्यारोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है। हरदी थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया मृृतक के भतीजे की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या की धारा में केस दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाई की जायेगी।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ने कस्तूरबा विद्यालय का किया निरीक्षण

संबंधित समाचार