झारखंड चुनाव: मंत्री अंसारी की ‘अपमानजनक’ टिप्पणियों पर रो पड़ीं सीता सोरेन, कहा- मेरे पति जीवित नहीं हैं, इसलिए...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जामताड़ा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सीता सोरेन ने उनके बारे में झारखंड में मंत्री इरफान अंसारी की कथित अपमानजनक टिप्पणियों के बारे में बात करते हुए रो पड़ीं। जामताड़ा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहीं सोरेन अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से एक दिन पहले संवाददाताओं को संबोधित कर रही थीं। 

इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अंसारी ने बृहस्पतिवार को नामांकन दाखिल करने के बाद सोरेन के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा, ‘‘जब से मेरी उम्मीदवारी की घोषणा हुई है, अंसारी मुझे निशाना बना रहे हैं। लेकिन नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने जो अपमानजनक टिप्पणी की, वह स्वीकार्य नहीं है। यह आदिवासी समुदाय की महिलाओं का अपमान है। आदिवासी समुदाय उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।’’ उन्होंने रोते हुए कहा, ‘‘चूंकि मेरे पति जीवित नहीं हैं, इसलिए उन्होंने (अंसारी ने)...।’’ 

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रमुख शिबू सोरेन के छोटे बेटे हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने और धन शोधन मामले में जेल जाने के बाद, मुख्यमंत्री पद को लेकर परिवार में मतभेद होने पर दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन इस साल की शुरुआत में भाजपा में शामिल हुई थीं। दुर्गा सोरेन, शिबू सोरेन के बड़े बेटे थे। सीता सोरेन जब रो पड़ीं तो उनके साथ मौजूद नवादा से भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने स्थिति को संभालने की कोशिश की। 

कांग्रेस नेता की टिप्पणी की आलोचना करते हुए ठाकुर ने कहा कि भाजपा न केवल जामताड़ा में, बल्कि पूरे राज्य में इसका विरोध करेगी। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) ने शनिवार को अंसारी की टिप्पणी का संज्ञान लिया और झारखंड सरकार को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है।

यह भी पढ़ें- Bahraich News : त्योहार में बाधा पड़ी तो होगी कार्रवाई: एएसपी ग्रामीण

संबंधित समाचार