उत्तरकाशी: जनाक्रोश रैली के बाद पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, स्थिति को नियंत्रित रखने का प्रयास

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

उत्तरकाशी, अमृत विचार। 24 अक्टूबर को जनाक्रोश रैली के दौरान हुए बवाल के मद्देनजर, रविवार को पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। इस मार्च का उद्देश्य नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास जगाना और कानून-व्यवस्था बनाए रखना था।

पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयना किया और बताया कि कुछ अन्य लोगों की गिरफ्तारी जल्द ही की जा सकती है। रैली के दौरान उत्पन्न तनाव को ध्यान में रखते हुए, पुलिस ने अतिरिक्त सतर्कता बरती है। 

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में निकाले गए फ्लैग मार्च ने शहर की आंतरिक सड़कों और भटवाड़ी रोड़ से गुजरा। पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि वे जिला प्रशासन की ओर से लागू निषेधाज्ञा का पालन करें और सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री से दूर रहें।

विवेचना अधिकारी पुलिस निरीक्षक मनोज असवाल ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और पथराव करने वालों की पहचान के लिए गोपनीय सूत्रों की मदद ली जा रही है। सीओ प्रशांत कुमार ने कहा कि जिन लोगों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाया है, उनसे वसूली की जाएगी।

महंत केशव गिरी ने भी आरोप लगाया कि उनके आश्रम पर अज्ञात लोगों ने पथराव किया। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय लोगों ने आरोपियों की पहचान कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस के इस कदम से उम्मीद है कि तनाव को नियंत्रित किया जा सकेगा और समाज में शांति स्थापित हो सकेगी।

यह भी पढ़ें - हरिद्वार: दीपावली पर जंगली जानवरों के शिकार को रोकने के लिए वन विभाग की विशेष तैयारी

संबंधित समाचार