Kanpur: शहर के इन चौराहों पर मेट्रो कार्य हुआ पूरा...जल्द लगेंगे ट्रैफिक सिग्नल
कानपुर, अमृत विचार। मेट्रो कॉरिडोर 1 के तहत 21 चौराहों से हटाये गये ट्रैफिक सिग्नलों को फिर से लगाया जायेगा। मेट्रो ने 21 में से 18 चौराहों पर हो रहे कार्यों को पूरा कर लिया है। नगर निगम मार्ग प्रकाश विभाग ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर दोबारा सिग्नल लगाने के संबंध में क्लीयरेंस ले लिया है। अभी 3 चौराहों पर कार्य हो रहा है।
मेट्रो के कार्य की वजह से चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नलों को हटाना पड़ा था। करीब तीन वर्षों से यह चौराहे व तिराहे बिना ट्रैफिक सिग्नल के चल रहे थे। अब धीरे-धीरे कॉरिडोर 1 से काम पूरा हो रहा है। परियोजना प्रबंधक 3ए अर्जुन श्रीवास्तव ने नगर निगम अधिशाषी अभियंता यातायात को पत्र लिखकर बताया है कि 18 चौराहों पर मेट्रो का काम खत्म हो चुका है इसलिये यहां ट्रैफिक सिग्नल को फिर से लगाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि रावतपुर तिराहा, बिठूर मोड़ जीटी रोड, कल्याणपुर जीटी रोड, गुरुदेव पैलेस जीटी रोड, शारदा नगर क्रासिंग, गोल चौराहा, पोस्टमार्टम तिराहा, हैलट गेट, मोतीझील गेट चौराहा, मोतीझील शिवाजी गेट, बेनाझाबर तिराहा, लाल इमली चौरहा, चार्लेस तिराहा, फूलबाग एलआईसी, नौबस्ता चौराहा मॉडल, बारादेवी चौराहा, बड़ा चौराहा, चेतना चौराहा पर काम लगभग खत्म हो चुका है। यहां ट्रैफिक सिग्नल लगाये जा सकते हैं। उन्होंने नगर निगम से यातायात पुलिस से समन्वय स्थापित कर ट्रैफिक सिग्नल लगाने को कहा है।