बहराइच: मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने कई दुकानों में की छापेमारी, दुकानदारों में हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

दूध, बर्फी, वेसन लड्डू, खोया का सैंपल लेकर जांच को भेजा

जरवल/बहराइच, अमृत विचार। डीएम के निर्देश पर एसडीएम कैसरगंज के नेतृत्व खाद्य विभाग की टीम ने कैसरगंज, फखरपुर और जरवल कस्बा में मिठाई की दुकानों पर छापेमारी कर मिठाइयों के सैंपल लिए। खाद्य टीम की छापेमारी से मिठाई और खानपान की दुकानें बन्द रही।

जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी कैसरगंज आलोक प्रसाद ने नेतृत्व में खाद्य निरीक्षक डॉ. विवेक वर्मा की मिठाई की दुकानों पर छापेमारी शुरू कर दी। छापेमारी से खानपान दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों के शटर बन्द कर दिए। टीम ने कैसरगंज में हरिशंकर स्वीट्स से दूध और बर्फी, कृष्ण कन्हैया स्वीस्ट्स से मिल्क केक और खोया, कान्हा स्वीस्ट्स से वेसन और खोया के नमूने भरकर सीलकर दिया है। 

cats

फखरपुर के मदन कोठी मे हलवाई मिणई के यहां बूंदी लड्डू का नमूना लिया। टीम ने जरवल कस्बा में अनवार स्वीस्ट्स से छेना रसगुल्ला,मो.वशी स्वीस्ट्स से खोया का नमूना लेकर सीलकर जांच के लिए भेज दिया है। जरवल के धनराजपुर मोड पर लालजी स्वीस्ट्स से वेसन का लड्डू का नमूना भरकर जांच के लिए सील कर दिया गया है। 

खाद्य निरीक्षक ने दुकानदारों से साफ सफाई रखने का निर्देश दिया है।उन्होंने कहा कि त्योहार के मौसम में सभी दुकानदार मिलावटी सामान न बेचे,इससे लोगों की सेहत खराब होती है। एसडीएम कैसरगंज ने बताया कि त्योहारों के सीजन में नकली खाद्य पदार्थों की बिक्री बढ़ जाती है, जिसे रोकने के लिए छापेमारी की गई है। नकली सामानों की बिक्री की सूचना पब्लिक उन्हें भी दे सकती है।

यह भी पढ़ें:-अखिलेश यादव का दावा- महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली ‘महायुति’ के ‘महादुखी’ काल का अंत होगा

संबंधित समाचार