देहरादून: कीर्तिनगर में धर्मांतरण के आरोप पर हंगामा, हिंदू संगठनों ने की तोड़फोड़

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

देहरादून, अमृत विचार। कीर्तिनगर में धर्मांतरण के आरोप को लेकर हिंदू संगठनों ने एक विशेष समुदाय की दुकान में तोड़फोड़ की। यह घटना उस समय हुई जब इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई थी, जिसके पीछे एक नाबालिग लड़की के धर्मांतरण और लव जिहाद के आरोप थे। 

कुछ दिन पहले, एक विशेष समुदाय के युवक पर आरोप लगा था कि उसने नाबालिग का धर्मांतरण कराया है। इस मामले में परिजनों ने कोतवाली में तहरीर भी दी थी। नाबालिग लड़की ने सोशल मीडिया पर अपना नाम भी बदल लिया था, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई।

सोमवार देर रात नाबालिग के घर से गायब होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। यह आक्रोश कीर्तिनगर बाजार और कोतवाली में भी देखने को मिला। स्थानीय पुलिस ने परिजनों और स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया है कि वे शाम तक लड़की को खोजकर वापस लाएंगे।

स्थानीय लोगों ने स्पष्ट किया है कि यदि लड़की को जल्द सकुशल वापस नहीं लाया गया और आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।

यह भी पढ़ें - काशीपुर: भाजपा नेता दीपक अग्रवाल मैंथा ने खुद को मारी गोली, मौत

संबंधित समाचार