कानपुर कमिश्नरेट पुलिस पर लगे गंभीर आरोप: पिटाई से युवक ने पैंट में की टॉयलेट, जबरन फिटकरी भी पिलाई

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कमिश्नरेट पुलिस पर यूनिवर्सिटी के छात्रों से मारपीट के बाद मुंह में पिस्टल डालने का गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कि एक डीसीपी के पीआरओ (दरोगा) के घर की कुंडी किसी ने खटखटा दी। इस पर दरोगा ने साथी पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर यूनिवर्सिटी के छात्रों को बेरहमी से पीटा और मुंह में पिस्टल डाल दी।

एक छात्र ने पिटाई के कारण पैंट में पेशाब तक छोड़ दिया। आरोप है कि पुलिस ने सूजन कम करने के लिए जबरदस्ती फिटकरी पिलाई और मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। छात्रों ने नवाबगंज पुलिस को सूचना दी तो दोनों का मेडिकल कराया गया। लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर उन लोगों ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर तहरीर दी। एडीसीपी सेंट्रल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 

जिला मऊ निवासी कुनाल कुमार और झांसी निवासी सचिन चंद्रा ने बताया कि वह दोनों कानपुर विश्वविद्यालय में बैचलर ऑफ वोकेजन में द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। दोनों गंगानगर सोसाइटी पत्रकारपुरम में भूपेंद्र तिवारी के मकान में किराए पर कमरा लेकर रहते हैं। लिखित शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बगल में एक दरोगा रहते हैं, जो आए दिन शराब पीने के लिए पैसे मांगते हैं। उनके घर की कुंडी खटखटाने का झूठा आरोप लगाते हैं। 26 अक्टूबर को दरोगा अपने 8 से 10 वर्दीधारियों के साथ असलहा लगाए पुलिस की गाड़ी से आए और उनसे गालीगलौज शुरू कर दी। उन लोगों ने कमरे में घुसकर दोनों छात्रों को बुरी तरह से पीटा व असलहा तानते हुए एनकाउंटर की धमकी दी। कमरे का सामान अस्त व्यस्त करके चले गए। छात्र सचिन ने आरोप लगाया कि दलित समाज से होने के कारण पड़ोसी भी उससे बुरा व्यवहार करते हैं। घटना के बाद दोनों नवाबगंज थाने पहुंचे, जहां से दोनों को मेडिकल के लिए हैलट अस्पताल भेजा गया। जो इलाज करवाया था उसकी पर्ची पुलिस वालों ने ले ली लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की।

पैंट में छूट गई पेशाब, पिलाई फिटकरी 

पीड़ित छात्र कुनाल कुमार का आरोप था कि दरोगा ने इतना बेरहमी से पीटा कि उसकी पैंट में पेशाब तक छूट गई। पिटाई से शरीर पर सूजन आ जाने के कारण जबरन फिटकरी पिलाई गई। 

अज्ञात नंबर से धमकी भरे फोन 

पीड़ित छात्रों का आरोप है कि तब से अज्ञात नंबरों से धमकी भरे फोन आ रहे हैं। फोन करने वाला खुद को थाने का दरोगा बोलकर कह रहा है कि यदि कोई प्रार्थनापत्र कहीं दिया तो झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा देंगे। 

मां से बोला तुम्हारा लड़का शराब पीते पकड़ा गया

पीड़ित छात्र सचिन चंद्रा ने बताया कि दरोगा ने पीटने के बाद मां को फोन करवाया और कहा कि तुम्हारा बेटा गुरुदेव के पास शराब पीते नशे की हालत में पकड़ा गया है। धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो फर्जी मुकदमे में फंसा देंगे।  

मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी हुई है। नवाबगंज थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए गए हैं। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के तहत कार्रवाई की जाएगी।- महेश कुमार, एडीसीपी सेंट्रल

ये भी पढ़ें- कानपुर में फिर पुलिस पर लगे गंभीर आरोपी: पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर युवक बोला- दरोगा की वजह से मेरे पत्नी के बिगड़ रहे रिश्ते

 

संबंधित समाचार