बरेली: धनतेरस पर बीडीए ने 120 करोड़ कमाए

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली में में आवंटित किए 263 भूखंड

 बरेली, अमृत विचार ।  धनतेरस पर बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने डोहरा रोड पर कार्यालय में शिविर में लॉटरी के माध्यम से 263 भूखंड आवंटित किए। रामगंगानगर और ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के विभिन्न सेक्टरों में आवंटित भूखंडों से बीडीए को लगभग 120 करोड़ की आय हुई।

बीडीए वीसी मनिकन्डन ए ने बताया कि रामगंगानगर आवासीय एवं ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के विभिन्न श्रेणी और क्षेत्रफल के रिक्त भूखंडों के शिविर में लाटरी ड्रा से आवंटन किया गया। उन्होंने बताया कि ग्रेटर बरेली आवासीय योजना 60 मीटर चौड़े बरेली बीसलपुर मार्ग और 80 मीटर चौड़े लखनऊ दिल्ली मार्ग बड़ा बाईपास पर स्थित है। योजना में 45 मीटर और 30 मीटर चौड़ी जोनल रोड है। इसके अलावा अंदर की सड़कों की चौड़ाई भी 18 मीटर तक है। सभी बिजली की लाइनें भूमिगत हैं। वहीं ग्रेटर बरेली योजना में 24 एकड़ क्षेत्रफल में सेंट्रल पार्क, एम्युजमेंट पार्क, कम्युनिटी सेन्टर भी विकसित किए जा रहे हैं। इसके अलावा रामपुर रोड, झुमका चौराहा के पास प्रस्तावित इंडस्ट्रियल टाउनशिप के लिए डिमांड सर्वे चल रहा है, जिसमें भूखंडों के लिए अब तक 200 आवेदन प्राप्त हुए हैं। रामगंगा नगर आवासीय योजना में भी कई सेक्टरों में व्यवसायिक भूखंडों के आवेदन 5 नवंबर तक आमंत्रित किए गए हैं, जिनकी नीलामी 6 नवंबर को सुबह 11 बजे प्राधिकरण के डोहरा रोड कार्यालय में होगी। शिविर में सचिव योगेन्द्र कुमार, विशेष कार्याधिकारी गौतम सिंह, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी शिवधनी सिंह यादव, एक्सईएन एपीएन सिंह आदि उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार