बरेली: अमृत विचार कार्यालय और प्रिंटिंग प्रेस में हुआ दिवाली पूजन

बरेली: अमृत विचार कार्यालय और प्रिंटिंग प्रेस में हुआ दिवाली पूजन

बरेली, अमृत विचार। दीपावली के मौके पर सेटेलाइट के पास स्थित अमृत विचार के प्रधान कार्यालय और रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के सामने प्रिंटिंग प्रेस कार्यालय में गणेश-लक्ष्मी की पूजा की गई। पंडित किशोर जोशी ने विधि विधान से दिवाली पूजन संपन्न कराया।

diwli

सबसे पहले प्रिंटिंग प्रेस कार्यालय पर बुधवार को अपराह्न 3 बजे दिवाली का पूजन हुआ, जिसमें बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति डाॅ. अशोक कुमार अग्रवाल, कुलपति डाॅ. लता अग्रवाल, प्रति कुलपति डाॅ. किरण अग्रवाल, डाॅ. अर्जुन अग्रवाल, डाॅ. वरुण अग्रवाल, डाॅ. चीना अग्रवाल, डाॅ. प्रज्ञा अग्रवाल, अमृत विचार के समूह संपादक शंभू दयाल वाजपेयी आदि शामिल हुए। पूजन के बाद प्रसाद का वितरण हुआ। इस दौरान आईटी हेड हरिओम गुप्ता, मुकेश सब्बरवाल, यशपाल सिंह, आशुतोष ठाकुर समेत मशीन का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। इसके बाद करीब 4.30 बजे से प्रधान कार्यालय में गणेश-लक्ष्मी का पूजन हुआ, जिसमें डाॅ. अशोक कुमार अग्रवाल, डाॅ. किरण अग्रवाल, डाॅ. अर्जुन अग्रवाल, डाॅ. चीना अग्रवाल, शंभू दयाल वाजपेयी और समस्त स्टाफ ने भाग लिया। स्थानीय संपादक नवीन गुप्ता, कोऑर्डिनेटर एलएस भंडारी, सिटी इंचार्ज राकेश शर्मा, अपकंट्री हेड सुनील शर्मा, अजीत श्रीवास्तव समेत संपादकीय का पूरा स्टाफ भी उपस्थित रहा। वहीं, डोहरा रोड पर रोहिलखंड आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में डाॅ. लता अग्रवाल, डाॅ. वरुण अग्रवाल, डाॅ. प्रज्ञा अग्रवाल ने पूजा संपन्न कराई।

ताजा समाचार

Delhi Metro: केबल काटकर उठा ले गए चोर, ब्लू लाइन पर थमी मेट्रो की रफ्तार
Kanpur: खलवा पुल की डीपीआर का IIT से कराएं परीक्षण...नगर आयुक्त व परियोजना निदेशक गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई को मिला आदेश
Naga-Sobhita Wedding : गोल्डन साड़ी पहन सोने से लदीं शोभिता धुलिपाला, धोती-कुर्ता में जचे नागा चैतन्य...हैदराबाद में लिए 7 फेरे
Farmers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं में फुट, प्रदर्शन से अलग हुआ भाकियू, जानिए क्या बोले राकेश टिकैत
Stock Market: शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट में तेजी, सेंसेक्स, निफ्टी में उछाल
Kanpur: हनीट्रैप में फंसाकर नौ साल तक युवक का शोषण; दोस्त और उसकी गर्लफ्रेंड ने ठगे 33 लाख, मकान भी हड़पा, जानिए पूरा मामला