बदायूं : फसल की रखवाली करने गए किसान की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

ट्यूबवैल पर मिला शव, परिजनों ने कहा कि करंट से हुई होगी मौत

बदायूं, अमृत विचार। फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर गए किसान का शव ट्यूबवेल में पड़ा मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर करंट लगने से मौत होने की बात कही है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव रदनौल अजीजपुर निवासी अमलेश (25) पुत्र पोषाकीलाल खेती करते थे। परिजनों के अनुसार गुरुवार रात वह घर पर दीपावली की पूजा करने के बाद फसल की रखवाली के लिए ट्यूबवेल पर गए थे। शुक्रवार सुबह वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई। वह अमलेश को देखने खेत पर पहुंचे, जहां ट्यूबवेल की कोठरी में अमलेश का शव मिला। मौके पर चीत्कार मच गया और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने करंट से मौत की बात कही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष रवि करन सिंह ने बताया कि युवक की मौत हुई थी। परिजन करंट लगने से मौत की बात कह रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बदायूं: दिवाली पर खत्म हो गया पूरा परिवार, लोडर वाहन व ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में छह की मौत

संबंधित समाचार