Bareilly: पूर्व चेयरमैन शहला ताहिर को लेकर शिक्षक ने किया अभद्र कमेंट, IG से शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : नवाबगंज की पूर्व चेयरमैन शहला ताहिर के समाचार पर चमोली में सेना के स्कूल में तैनात शिक्षक ने अभद्र कमेंट किया। इससे उनके समर्थकों में रोष है। पूर्व चेयरमैन की बेटी समन ताहिर ने आईजी को शिकायती पत्र देकर थाना नवाबगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आईजी को दिए शिकायती पत्र में समन ने बताया कि उनकी मां शहला ताहिर नवाबगंज में 15 वर्ष तक नगर पालिका चेयरमैन रहीं है। उनकी समाज में इज्जत है। उनकी मां से संबंधित यू ट्यूब पर एक समाचार प्रसारित हो रहा है। जिस पर साबिर हुसैन निवासी इस्लामनगर नवाबगंज ने अभद्र टिप्पणी की है।

साबिर हुसैन वर्तमान में उत्तराखंड के चमोली में सेना के स्कूल में शिक्षक के पद पर नौकरी करता है। समन ने बताया कि उनकी मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने से उनके समर्थकों में रोष है। समन की शिकायत और आईजी के निर्देश पर नवाबगंज पुलिस ने साबिर हुसैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- बरेलीवासियों ने भीषण गंदगी के बीच मनाया सबसे बड़ा त्योहार, नगर निगम ने दिवाली बनाई यादगार

संबंधित समाचार