बरेली STF ने पकड़ा 2.5 लाख का इनामी बदमाश फहीम उर्फ एटीएम, दो बार पुलिस कस्टडी से हुआ था फरार

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सीतापुर जेल से एक साल पहले पैरोल पर छूटने के बाद से हो गया था फरार, हाईकोर्ट कर रहा था मॉनीटरिंग, एसटीएफ की चार टीमें जुटीं थी तलाश में

मुरादाबाद, अमृत विचार। जनपद सीतापुर की जेल से पैरोल लेकर बाहर आने के बाद फरार हुए कुख्यात अपराधी फहीम उर्फ एटीएम को बीते शुक्रवार की रात एसटीएफ की बरेली यूनिट ने शुक्रवार रात मुरादाबाद में डबल फाटक चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। फहीम उर्फ एटीएम पर डीजीपी ने ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। कुख्यात फहीम की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ ने चार टीमें लगाई थीं। उसने फरारी के दौरान उत्तर प्रदेश से बाहर दूसरे राज्यों में चोरी, लूट और डकैती कई घटनाएं की हैं। फहीम उर्फ एटीएम कुल 65 मुकदमे अलग-अलग राज्यों में दर्ज हैं।

जनपद के थाना कांठ क्षेत्र के उमरी कलां निवासी फहीम एटीएम सीतापुर जेल में बंद था। बीमारी का हवाला देकर इलाज कराने के बहाने हाईकोर्ट से पैरोल हासिल करने के बाद फहीम बीती 29 मई 2023 को सीतापुर जेल से बाहर आ गया था। उसे 21 अगस्त 2023 को पैरोल खत्म होने के बाद वापस सीतापुर जेल में जाना था, लेकिन फहीम फरार हो गया। गलशहीद थाने से संबंधित हत्या में उसके खिलाफ वारंट जारी हुए थे।

इस मामले में केस भी दर्ज किया गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। जिसे डीआईजी ने बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया। बरेली जोन के एडीजी ने इनाम राशि को बढ़ाते हुए एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया। इसके बाद डीजीपी ने ढाई लाख का इनाम घोषित किया था। मुरादाबाद पुलिस के अलावा एसटीएफ भी उसकी तलाश में जुटी थीं। हाईकोर्ट लगातार फहीम की गिरफ्तारी की मॉनीटरिंग कर रहा था। 

एसटीएफ बरेली यूनिट के इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को टीम को सूचना मिली कि फहीम एटीएम गलशहीद क्षेत्र में डबल फाटक के पास टांडा बस स्टैंड पर मौजूद है और कहीं बाहर जाने की फिराक में है। इस पर टीम ने घेराबंदी कर फहीम उर्फ एटीएम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस और लगभग 10 हजार रुपये बरामद हुए। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि एसटीएफ और गलशहीद थाने की पुलिस ने फहीम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ गलशहीद थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम फहीम उर्स एटीएम को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : संप्रेक्षण गृह से तीन किशोर शौचालय का रोशनदान तोड़कर हुए फरार, तलाश जारी... रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार