रामपुर: किसान से घर से चोरों ने 20 लाख का माल समेटा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

गंज पुलिस ने घटना स्थल का किया निरीक्षण, मचा हड़कंप

रामपुर, अमृत विचार। गंज थाना क्षेत्र में चोर किसान के घर से करीब 20 तोले सोने के जेवर और 5.30 लाख रुपये चुरा कर ले गए। दिन निकलने पर मामले की जानकारी होने पर परिजनों के होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।

घटना गंज थाना क्षेत्र के गांव अजयपुर की है। यहां रहने वाले गुलाम रहमानी किसान हैं। रोजाना की तरह शुक्रवार की रात को भी वह परिवार के साथ सो रहे थे। आधी रात के बाद चोर छत के सहारे उनके मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे में घुस गए। चोर यहां रखी अलमारी से करीब 20 तोले सोने के जेवर और 5.30 लाख रुपये चुराकर ले गए। गुलाम रहमानी फज्र की नमाज पढ़ने गए तो मेन गेट में अंदर से ताला नहीं होने के कारण वह चौंक गए। हालांकि उस समय वह गेट खोलकर नमाज पढ़ने चले गए। वापस आकर उन्होंने परिजनों से मैन गेट में अंदर से ताला नहीं डालने के बारे पूछा। परिजनों ने बताया कि गेट में ताला लगाया गया था। शक होने पर वह ऊपर के कमरे में गए तो वहां का दृश्य देख होश उड़ गए। अलमारी में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था। सोने के जेवरों के खाली डिब्बे इधर-उधर पड़े थे। इस बीच आसपास रहने वाले लोग भी मौके पर आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से पूछताछ भी की। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दे दी है। चुराए गए सामान की कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर गंज पवन कुमार शर्मा ने बताया कि अजयपुर गांव में किसान के घर चोरी की तहरीर मिली है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की जांच की जाएगी।

दिन भर घर पर लगा रहा लोगों का तांता
पीड़ित के घर दिन भर लोगों का तांता लगा रहा। किसान के घर को चोर निशाना बनाकर करीब 20 लाख रुपये का सामान चुराकर ले गए। दिन निकलने पर धीरे-धीरे चोरी की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। सुबह 10 बजे तक गुलाम रहमानी के घर लोगों का तांता लगना शुरू हो गया।

घर में रखे थे मां-बेटी के आभूषण
पीड़ित गुलाम रहमानी ने बताया कि उसकी बेटी कुछ दिन पहले ही मायके आई थी। उसका पति विदेश चला गया है। वह तभी से यहां रह रही थी। मां-बेटी के आभूषण अलमारी में रखे थे। चोर उन्हें समेट कर ले गए जबकि अन्य सामान छोड़ गए। पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है। जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है उससे जाहिर है कि इसमें कोई अपना ही शामिल है। क्योंकि जेवर और पैसे के अलावा चोरों ने किसी अन्य सामान को छुआ भी नहीं है।

ये भी पढ़ें - रामपुर: 5 बच्चों की मां से मिलने पहुंचे प्रेमी की पिटाई कर पुलिस को सौंपा

संबंधित समाचार