रामपुर: किसान से घर से चोरों ने 20 लाख का माल समेटा

गंज पुलिस ने घटना स्थल का किया निरीक्षण, मचा हड़कंप

रामपुर: किसान से घर से चोरों ने 20 लाख का माल समेटा

रामपुर, अमृत विचार। गंज थाना क्षेत्र में चोर किसान के घर से करीब 20 तोले सोने के जेवर और 5.30 लाख रुपये चुरा कर ले गए। दिन निकलने पर मामले की जानकारी होने पर परिजनों के होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।

घटना गंज थाना क्षेत्र के गांव अजयपुर की है। यहां रहने वाले गुलाम रहमानी किसान हैं। रोजाना की तरह शुक्रवार की रात को भी वह परिवार के साथ सो रहे थे। आधी रात के बाद चोर छत के सहारे उनके मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे में घुस गए। चोर यहां रखी अलमारी से करीब 20 तोले सोने के जेवर और 5.30 लाख रुपये चुराकर ले गए। गुलाम रहमानी फज्र की नमाज पढ़ने गए तो मेन गेट में अंदर से ताला नहीं होने के कारण वह चौंक गए। हालांकि उस समय वह गेट खोलकर नमाज पढ़ने चले गए। वापस आकर उन्होंने परिजनों से मैन गेट में अंदर से ताला नहीं डालने के बारे पूछा। परिजनों ने बताया कि गेट में ताला लगाया गया था। शक होने पर वह ऊपर के कमरे में गए तो वहां का दृश्य देख होश उड़ गए। अलमारी में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था। सोने के जेवरों के खाली डिब्बे इधर-उधर पड़े थे। इस बीच आसपास रहने वाले लोग भी मौके पर आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से पूछताछ भी की। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दे दी है। चुराए गए सामान की कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर गंज पवन कुमार शर्मा ने बताया कि अजयपुर गांव में किसान के घर चोरी की तहरीर मिली है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की जांच की जाएगी।

दिन भर घर पर लगा रहा लोगों का तांता
पीड़ित के घर दिन भर लोगों का तांता लगा रहा। किसान के घर को चोर निशाना बनाकर करीब 20 लाख रुपये का सामान चुराकर ले गए। दिन निकलने पर धीरे-धीरे चोरी की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। सुबह 10 बजे तक गुलाम रहमानी के घर लोगों का तांता लगना शुरू हो गया।

घर में रखे थे मां-बेटी के आभूषण
पीड़ित गुलाम रहमानी ने बताया कि उसकी बेटी कुछ दिन पहले ही मायके आई थी। उसका पति विदेश चला गया है। वह तभी से यहां रह रही थी। मां-बेटी के आभूषण अलमारी में रखे थे। चोर उन्हें समेट कर ले गए जबकि अन्य सामान छोड़ गए। पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है। जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है उससे जाहिर है कि इसमें कोई अपना ही शामिल है। क्योंकि जेवर और पैसे के अलावा चोरों ने किसी अन्य सामान को छुआ भी नहीं है।

ये भी पढ़ें - रामपुर: 5 बच्चों की मां से मिलने पहुंचे प्रेमी की पिटाई कर पुलिस को सौंपा

ताजा समाचार

IND vs AUS 2nd Test : 'जसप्रीत बुमराह दोनों छोर से गेंदबाजी नहीं कर सकतें...', एडिलेड टेस्ट में हार के बाद बोले रोहित शर्मा
बाराबंकी में कौन बनेगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष? नेताओं ने लखनऊ से लेकर दिल्ली तक की शुरू की दौड़
दिल्ली : नरेला के शनि बाजार में छत गिरने के बाद लगी आग, परिवार के छह लोग झुलसे
Farmers Protest: हरियाणा पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों के मार्च को रोका, दागे आंसू गैस के गोले 
बहराइच: बंगलादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले के विरोध में प्रदर्शन, हिंदुओं ने निकाली जन आक्रोश रैली
शाहजहांपुर: शादी के घर को चोरों ने बनाया निशाना, साढ़े तीन लाख नकद व लाखों के जेवर लेकर चंपत