रामपुर: 5 बच्चों की मां से मिलने पहुंचे प्रेमी की पिटाई कर पुलिस को सौंपा

प्रेमी के पिता ने दिया घर बेचकर अन्यत्र बसने का आश्वासन, हुआ फैसला

रामपुर: 5 बच्चों की मां से मिलने पहुंचे प्रेमी की पिटाई कर पुलिस को सौंपा

स्वार, अमृत विचार। पांच बच्चों की मां से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को प्रेमिका के परिजनों ने पकड़ लिया। इसके बाद उसकी जमकर धुनाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया। प्रेमिका के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। इसके बाद दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास शुरू हो गए। युवक के पिता ने आश्वासन दिया कि वह अपना घर बेचकर कहीं और चले जाएंगे। इस पर समझौता हो गया। पुलिस ने युवक का शांति भंग में चालान कर दिया है।
 
नगर निवासी एक युवक का मोहल्ले में ही रहने वाली 5 बच्चों की मां से लगभग 8 वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। महिला के बच्चे भी जवान हो गए। महिला के परिजनों ने प्रेमी के परिजनों से आपत्ति भी जताई थी। लेकिन प्रेमी और बच्चों की मां लगातार मिलते रहे। परिजनों ने लोकलाज का वास्ता देकर महिला को काफी समझाया, लेकिन वह प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। शनिवार की सुबह प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया। इस दौरान महिला के परिजनों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसकी जमकर धुनाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया। 

थाने में बैठकर हुआ समझौता
महिला के परिजनों ने पुलिस को युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग कोतवाली पहुंच गए। उनके बीच समझौते का प्रयास शुरू हो गया। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद युवक के पिता ने महिला के परिजनों को आश्वासन दिया कि वह अपना घर बेचकर परिवार के साथ कहीं और चला जाएगा। इस पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया। मामला नगर में चर्चा का विषय बना है।

ये भी पढ़ें - Rampur News : प्लॉट खरीदने के बाद महिला को रुपयों की जगह थमाया ईंटों से भरा बैग

ताजा समाचार

कानपुर में बेरहमी की शिकार महिला की मौत: पति ने तोड़ा था जबड़ा, शरीर को सिगरेट से गोदा, रो-रोकर बेटी ने पुलिस को सुनाई आपबीती
फिल्म 'पुष्पा 2' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस काट दिया गदर, कमाए 500 करोड़ रुपये
यातायात माह में पिछले साल से ज्यादा हादसे-मौतें: कानपुर में चौंकाने वाले आंकड़े, अफसरों की लापरवाही सवालों के घेरे में
भारत में FDI निवेश 1,000 अरब डॉलर के पार, जानिए किस देश से आया सबसे ज्यादा निवेश
मुरादाबाद : 'बांग्लादेश में फंसे हिंदुओं को भारत लाओ...', हिन्दू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन
हमीरपुर में दोस्तों के बीच शराब पार्टी में हुआ विवाद: युवक की कुल्हाड़ी से हत्या की...शव झाड़ियों में फेंका